
अशोक वर्मा
हरिद्वार। थाइलैण्ड में 25 एवं 26 मई 2019 को आयोजित 7वें इन्टरनेशनल योग फेस्टिवल के लिए आज हरकी पौडी हरिद्धार में गंगा सभा हरिद्धार के सहयोग से विशेष पूजा अर्चना कर पवित्र गंगाजल, शिव महापुराण और रूद्राक्ष मालायें लेकर माता वैष्णों देवी गुफा योग मन्दिर टपकेश्वर महादेव देहरादून के संस्थापक आध्यात्मिक गुरू आचार्य विपिन जोशी आज हरकी पौड़ी से रवाना हुए। वह 23 मई को थाइलैण्ड के लिए प्रस्थान करेंगें।आध्यात्मिक गुरू आचार्य विपिन जोशी अपने साथ राष्ट्रीय ध्वज और लड्डू भी ले जा रहे है। 24 मई को बालाजी योग केन्द्र में भारत की नई सरकार गठन का जश्न योग साधकों द्धारा मनाया जायेगा।पूजा अर्चना के कार्यक्रम में सभापति गंगा सभा कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष गंगा सभा प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डाॅ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्जवल पंडित आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।