
बच्ची बाजार में धुमते हुए सकुशल बरामद, राहत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन के पैसेजर हाल से एक बच्ची के लापता की सूचना से जीआरपी पुलिस में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को खंगलाते हुए बच्ची का फोटो व्हाटसएप ग्रुप में डालकर तलाश शुरू की गयी। पुलिस को तलाश के दौरान बच्ची सकुशल शहर में घुुमती मिल गयी। जिससे पुलिस व परिजनों ने राहत की सास ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात जमना माल मीना निवासी ग्राम आदूका राजगढ अलवर राजस्थान ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी कि पैसेजर हाल से उनकी 9 साल की बेटी लापता हो गयी है। सूचना पर जीआरपी पुलिस में हड़कम्प मच गया। जिसपर जीआरपी थाना एसओ अनुज सिंह ने तत्काल बच्ची की बरामदगी के लिए एक टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी। बच्ची का फोटो व्हाटसएप ग्रुप में डाल कर पुलिस के आला अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया। जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को भी खंगाला गया। इतना ही नहीं मामले की जानकारी कट्राॅल को भेज दी गयी। जीआरपी पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सहित रेलवे स्टेशन रोड को खंगाला, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए शहर का रूख किया जहां पर बच्ची शहर के बाजार में घुमते ही सकुशल पुलिस को मिल गयी। जिसपर पुलिस ने राहत की सास ली और उसके परिजनों को सूचित कर दिया। पुलिस द्वारा बच्ची को जीआरपी थाने में लाकर उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। जिसपर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। जीआरपी थाना एसओ अनुज सिंह के अनुसार बीती रात रेलवे स्टेशन के पैसेजर हाल से एक 9 सवाल की बच्ची लापता हो गयी थी। जिसकी जानकारी बच्ची के पिता ने जानकारी दी। जिसपर पुलिस ने प्रयास करते हुए बच्ची को शहर में घुमते हुए सकुशल बरामद कर लिया।