
पीड़ित परिवार गेंहू काटने की मजदूरी के लिए आया था
पोल्ट्री फार्म हाउस का कर्मी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मासूम के साथ गैंग रेप के बाद हत्या से शामपुर बॉर्डर पर सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम के शव को बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित परिवार घटना में दो अन्य युवकों के शामिल होने की बात कर रहा है।फिलहाल पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडावली बिजनौर निवासी एक परिवार चिड़िया पुर के समीप कोटा वाली स्थित पोल्ट्री फॉर्म में गेहूं काटने के लिए मजदूरी के लिए आया था ।बताया जा रहा है कि बीती शाम परिवार की एक 5 वर्षीय बालिका अचानक लापता हो गई। जिसकी तलाश करने पर परिजनों को पता चला कि फार्म हाउस का एक कर्मी सोनू पुत्र शिवचरण उसे अपने साथ ले गया है, लेकिन काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने भागूवाला चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी दी। घटना श्यामपुर और भग्गूवाला बॉर्डर के होने के कारण भाग्गुवाला पुलिस ने मामले की जानकारी श्यामपुर पुलिस को दे दी। श्यामपुर और भग्गूवाला ने संयुक्त रूप से बच्ची भग्गूवाला तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया।लेकिन रात भर चले संयुक्त ऑपरेशन में भी पुलिस की कोई सफलता नहीं मिली, आज तड़के पीड़ित पिता अपनी बच्ची की तलाश में कोटा वाली नदी के समीप जंगल में गया तो उसे अपनी बच्ची का शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को बरामद कर लिया। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को भी नशे की हालत में दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बच्ची के संबंध में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर रहा हैं। पुलिस को प्रथम दृश्य बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका हैं। पीड़ित पिता का कहना है कि इस घटना में केवल सोनू ही नहीं है बल्कि दो अन्य केे शामिल हो सकते हैंं। जिसके आधार पर पुलिस सोनू से सख्ती से पूछताछ में जुटी हैं।