
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संदिग्ध् परिस्थितियों में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। और परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी। लेकिन समाचार लिखने तक किशोरी के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चण्डीघाट माजरा श्यामपुर हरिद्वार निवासी संतोषी पुत्री बनवारी उम्र करीब 16 वर्ष ने आज दोपहर को झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रा में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी। मगर किशोरी के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। श्यामपुर थाना एसओ दीपक कठैत के अनुसार आज दोपहर को एक किशोरी ने झोपडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन किशोरी के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है।