
घटना से सिड़कुल में सनसनी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से किया चाकू बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पत्नी व ससुर के साथ मारपीट को लेकर रंजिश रखने वाले साले ने अपने जीजा की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। मृतक के भाई ने आरोपी के खिलाफ सिड़कुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सिड़कुल स्थित एशियन फैक्ट्री में कार्यरत संतोष पुत्र छोटे लाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम मनकरा मीरगंज बरेली यूपी और महेन्द्र पाल पुत्र आशा राम निवासी मंडावली फतेहगंज बरेली यूपी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बताया जा रहा हैं कि साले महेन्द्र पाल ने जीजा संतोष को चाकूओं से गोद दिया। जिसको शोर सुनकर पास ही सो रहे संतोष के चचेरे भाई हरिओम और अखिलेश जाग गये और जिन्होंने संतोष को खून से लतपथ देखा तो शोर मचा दिया। जिसपर अन्य कर्मी भी एकत्रित हो गये, जिन्होंने महेन्द्र पाल को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब रहा। घायल संतोष को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने संतोष की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि जहां पर संतोष ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के सम्बंध् में मृतक संतोष के भाई अन्ने पुत्र छोटे की ओर से आरोपी महेन्द्र पाल के खिलाफ तहरीर दी गयी। पुलिस पीडित की तहरीर के आधार पर आरोपी महेन्द्र पाल को तड़के सिड़कुल क्षेत्र से ही गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी महेन्द्रपाल ने बताया कि एक साल पूर्व परिवारिक झगड़े में जीजा संतोष ने उसकी पत्नी और ससुर के साथ मारपीट की थी। जिसकारण आज भी उसकी पत्नी पीटाई के चलते लगड़ा कर चलती है। जिसके बाद से ही उसने ठान लिया था कि मौका मिलते ही संतोष का सफाया कर देगा। आरोपी ने बताया कि बीती रात संतोष व उसने एक साथ बैठकर शराब पी और पुरानी घटना को उसने छेड दिया। जिसपर संतोष ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए झगड़ा किया था। जिसके बाद दोनों सोने चले गये। लेकिन उसको नींद नहीं आयी, जबकि संतोष अधिक नशे में होने के कारण सो गया। इसी दौरान उसने चाकू से संतोष पर केई वार कर दिये, जिसके चिल्लाने पर पास में ही सो रहे उसके चचेरे भाई हरिओम और अखिलेश जाग गये। जोकि उसको उपचार के लिए ले गये। सिड़कुल एसओ देवराज शर्मा के अनुसार साले ने पुरानी रंजिश के चालते जीजा की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को सुबह सिड़कुल क्षेत्र से गिरफ्रतार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरमाद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।