
मृतक के शरीर व मुंह पर चोट के निशान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रोड़ीबेलवाला मैदान में एक रिक्शा चालक की अज्ञात बदमाशों की हत्या कर सनसनी फैला दी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन घटना के सम्बंध् में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव विष्णु घाट के पार रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी पहचान रिक्शा चालक श्रीराम पुत्र रामचंद उम्र करीब 46 वर्ष निवासी डामकोठ मायापुर हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं कि मृतक के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान मिले है। जिसको देखकर लग रहा हैं कि किसी ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने घटना के सम्बंध् में आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन पुलिस को घटना के सम्बंध् में कोई अहम जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस को मृतक की रिक्शा भी शव के पास ही खड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार रोड़ीबेलवाला मैदान में एक रिक्शा चालक का शव मिला है। जिसके चेहरे पर चोट के निशान है। परिजनों का कहना हैं कि वह रात को निकला था, लेकिन लौट कर नहीं आया। पुलिस ने मृतक की रिक्शा भी उसके पास खड़ी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर रिक्शा चालक की मौत कैसे हुई? मृतक के परिजनों की ओर अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है।