
चोर छत के रास्ते शोरूम में हुए दाखिल, करीब आठ लाख का माल लेकर हुए फरार
शोरूम के भीतर सीसीटीवी कैमरे बंद मिलने से चोरी की घटना सदेंह के घेरे में
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात गोल गुरूद्वारा के समीप एक साडी शोरूम में अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते शोरूम में घुसकर साड़ी-सूट सहित लाखों की नगदी लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी सुबह शोरूम खुलने पर हुई। जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घटना स्थल का निरीक्षण किया। लेकिन शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, जिसपर स्वामी का तर्क हैं कि वह रात को कैमरे बंद कर देते है। जिसके बाद पुलिस को चोरी की घटना पर सदेंह पैदा हो गया है। इस लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गोल गुरूद्वारा के समीप साडी शोरूम फैशन बाजार में अज्ञात चोर छत के रास्ते शोरूम में घुसकर गल्ले में रखे एक लाख बीस हजार की नगदी व करीब 7 लाख के कपडे, जिनमें कीमती साडी व सूट ले गये। चोरी की घटना की जानकारी शोरूम स्वामी दीपक धीगडा के सुबह शोरूम खोलने पर हुई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि पुलिस को निरीक्षण के दौरान बडे साडी-सूट के शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े मिलें। जिसपर पुलिस अधिकारी ने हैरानी जताते हुए शोरूम के स्वामी से जानकारी चाही तो उसका तर्क था कि वह रोजना शोरूम के कैमरे बंद कर जाते है। जिसके बाद पुलिस को चोरी की घटना पर सदेंह पैदा हो रहा है। जिसके बाद पुलिस अब चोरी की घटना की जांच में जुट गयी है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई विकास भारद्वाज के अनुसार गोल गुरूद्वारा के समीप फैशन बाजार साडी शोरूम में चोरी की सूचना मिली। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेेने के साथ साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। शोरूम स्वामी दीपक धीगडा ने पुलिस को जानकारी दी कि चोर छत के रास्ते से शोरूम में दाखिल हुए और लाखों की माल व नगदी लेकर फरार हो गये। शोरूम में निरीक्षण के दौरान पुलिस ने शोरूम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद पाये। जिसकी जानकारी शोरूम स्वामी से ली गयी तो उसका तर्क था कि वह कैमरे रात को बंद कर जाते है। जिसपर पुलिस ने हैरानी जताते हुए पूछा कि कैमरों की आवश्यकता तो रात को ही अधिक होती है। लेकिन शोरूम पुलिस के सवाल का कोई संतोषजनक जबाव नहीं से सकें। जिसपर पुलिस चोरी की घटना मे सदेंह हो रहा हैं इसलिए पुलिस मामले की जांच में जुटी है।