
एक भाई की संघर्ष में मौत, आधा दर्जन घायल
आरोपी परिवार घर छोड कर फरारमुकेश वर्मा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गली में मसाला मिक्चर मशीन लगाने को लेकर दो भाईयों के बीच खूनी संघर्ष छिड गया। जिसमें दोनों ओर से लाठी-डण्डे, सरिये व हाॅकी का जमकर इस्तेमाल किया गया। खूनी संघर्ष में निर्माण करा रहे भाई की मौत हो गयी। जबकि परिवार के आधा दर्जन घायल हो गये। जिनमें मृतक की पत्नी की हालत देखते हुए उसको कनखल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा हैं कि आरोपी पक्ष घर छोड कर फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलशाद पुत्र अहमद हसन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी मौहल्ला चाॅकलान ज्वालापुर अपनी छत पर निर्माण कार्य करा रहा था। जिसके लिए उसने गली में मसला मिक्चर मशीन बुलाई थी। बताया जा रहा हैं कि दिलशाद का सगा भाई गुलशेद ने गली में मिक्चर मशीन लगाने का विरोध् किया। जिसको लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद गहरा गया। आरोप हैं कि इसी दौरान गुलशेद के बेटे ने पीछे से अपने चाचा दिलशाद के सिर पर लाठी मार दी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया। बताया जा रहा हैं कि दोनों ओर से लाठी-डण्डे, सरिये व हाॅकी का जमकर इस्तेमाल किया गया। घटना से क्षेत्रा में अफरा-तफरी मच गयी। खूनी संघर्ष में निर्माण कर रहे दिलशाद की मौत हो गयी। जिसके बाद दिलशाद की मौत से घबराये आरोपी परिवार घर छोड कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा हैं कि इस खूनी संघर्ष में मृतक के परिजनों की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिनमें मृतक के बेटे डाॅ.अफाक अली, असलम, मुशीद, नूरजहां आदि है। जिनमें मृतक की पत्नी नूरजहां की हालत देखते हुए उसको कनखल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई विकास भारद्वाज के अनुसार मसला मिक्चर मशीन लगाने को लेकर दो सगें भाईयों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गयी। जिसमे एक भाई की मौत हो गयी है। जबकि उसके परिजनों की ओर से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से भी लोग घायल होने की सूचना मिल रही है। लेकिन मौत हो जाने से घबरा कर आरोपी परिवार घर छोड कर फरार हो गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं, अभी तक घटना के सम्बंध् में कोई तहरीर पीडित परिवार की ओर से नहीं मिली है।