कार्यालय में मिला मृत हालत में, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित सुमन नगर में एक बिल्डर के चौकीदार का संदिग्ध हालत में कार्यालय में शव मिलने से हड़कमप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहिद पुत्र शरीद उम्र करीब 62 वर्ष निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार मोनू त्यागी निवासी सुमननगर रानीपुर हरिद्वार के कार्यालय में चौकीदार था। बताया जा रहा हैं कि चौकीदार का शव संदिग्ध् परिस्थितियों में बिल्डर के कार्यालय में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के पश्चात की चौकीदार की मौत के कारण की जानकारी हो सकेगी। कोतवाली रानीपुर शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार बिल्डर सोनू त्यागी के कार्यालय के चैकीदार शाहिद का सुबह संदिग्ध् हालत में शव मिला है। जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसके मौत की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगी।
