घायल कुख्यात हॉयर सेंटर रेफर, जनपद की नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कुख्यात बदमाश को रूडकी कारागार से पेशी के लिए लक्सर ले जाते वक्त घात लगाकर बैठे बदमाशों ने ताबडतोड फॉयरिंग कर घायल कर दिया। फॉयरिंग की घटना से क्षेत्र में हडकम्प मच गया।
बताया जा रहा हैं कि फॉयरिंग की घटना में दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि जहां पर कुख्यात की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटाते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पुलिस टीम मेरठ निवासी कुख्यात बदमाश विनय त्यागी को रूडकी कारागर से अदालत में पेशी के लिए लेकर जा रही थी। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान लक्सर क्षेत्र में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार हमलावरों ने पुलिस वाहन में मौजूद कुख्यात विनय त्यागी को निशाना बनाते हुए ताबडतोड फॉयरिंग शुरू कर दी। फॉयरिंग की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि फॉयरिंग की घटना में कुख्यात विनय त्यागी और दो सिपाही गोली लगने से घायल हो गये।
घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर कुख्यात की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि घायल सिपाही का उपचार किया जा रहा है। फॉयरिंग की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी जुटाते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के कडे निर्देश दिये। पुलिस टीम ने जनपद की नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए हमलावरों की पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही हमलावरों की जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को लेकर पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।



