♦एसएसपी के दोबारा हत्या की जांच के आदेश दिये जाने पर हुआ हत्या का खुलासा
♦लैब टैक्नीशियन हत्यारोपी की महिला होमगार्ड मित्र को कर रहा था परेशान
♦मृतक लैब टैक्नीशियन वसीम की महिला होमगार्ड पूर्व में रह चुकी थी मित्र
♦हत्यारोपी होमगार्ड ने स्कूटी से चलती बाइक सवार वसीम को मारी थी गोली
♦निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। करीब एक साल पूर्व हुई लैब टैक्नीशियन की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने हत्यारोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान होमगार्ड ने लैब टैक्नीशियन की हत्या को अंजाम देना स्वीकार करते हुए पुलिस से हत्या की वजह की जानकारी सांझा की है। पुलिस टीम ने हत्यारोपी होमगार्ड की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। लैब टैक्नीशियन की हत्या का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मंगलवार को कोतवाली रानीपुर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी 25 को ग्राम गढमीरपुर में लैब टैक्नीशियन वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के सम्बन्ध में मृतक के पिता मुस्तकीम की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक के मोबाइल नम्बर की डिलिटल साक्ष्यों का विश्लेषण करने पर हत्या की वजह का पता लगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वसीम के हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
उन्होंने बताया कि करीब एक साल पूर्व हुई लैब टैक्नीशियन वसीम की हत्या का खुलासा ना होने पर उनके द्वारा दोबारा जांच के आदेश दिये गये। वसीम की हत्या का खुलासा में लगी पुलिस टीम के साथ सीआईयू को भी शामिल किया गया। पुलिस की संयुक्त टीम ने शुरूआत से हत्या की जांच शुरू की गयी तो पुलिस टीम को एक संदिग्ध स्कूटी प्रकाश में आई। जिसकी तलाश शुरू की गयी तो पुलिस टीम ने 22 दिसम्बर की रात को रेग्यूलेटर पुलिस सुमननगर से चैंकिंग के दौरान एक व्यक्ति को उक्त स्कूटी सहित हिरासत में लिया गया।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपना नाम अभिमन्यु पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी ग्राम सकौती, पोस्ट गुरुकुल नारसन, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वर्ष 2015 में वह होमगार्ड में भर्ती हुआ था। मेरी दोस्ती वर्ष 2024 में होमगार्ड महिला से हुई। इसी दौरान मुझे मालूम हुआ कि महिला होमगार्ड की पूर्व में लैब टैक्नीशियन वसीम के साथ दोस्ती थी और वसीम के मोबाइल में महिला होमगार्ड के मैसेज और फोटो थे। जिसको लेकर वसीम महिला होमगार्ड को मैसेज व कॉल करके परेशान व प्रताडित करता था।
उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर होमगार्ड ने वसीम को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। होमगार्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से वसीम की जानकारी एकत्रित की तथा उसकी दिनचर्या की रेकी करते हुए 17 जनवरी 25 की सायं, महिला होमगार्ड की स्कूटी को चौकी बाजार बहादराबाद से दूसरी चाबी से खोलकर वसीम की मोटरसाइकिल का पीछा किया। और ग्राम गढ़ के पास मौका पाकर आरोपी ने चलती मोटरसाइकिल पर वसीम को देशी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्यारोपी की निशानदेही से धनौरी तेली वाला रोड, करवला स्थित जंगल से हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
