♦मृतक पिछले 6 सालो से घर छोड कर मांगते हुए कर रहा था जीवन यापन
♦सोशल मीडिया मे मृतक की पूरी जानकारी देखकर बहन ने की शिनाख्त
♦मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी ओमपाल के तौर पर हुई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सोशल मीडिया ने मृत मिले एक व्यक्ति की शिनाख्त कराने में अहम भूमिका निभाई है। झबरेडा पुलिस ने क्षेत्र के शराब के ठेके के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये, लेकिन कोई पहचान ना होने पर पुलिस ने शव सोशल मीडिया की मदद ली गई। जिसके माध्यम से मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी के तौर पर हुई है। जोकि 6 साल पूर्व घर छोड कर बाबा बन गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
थाना झबरेडा पुलिस के अनुसार पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र के शराब के ठेके के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था। पुलिस को शव के कपडों से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिससे की मृतक की पहचान हो पाती। मृतक की शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल रूड़की की मोर्चरी में रखवाते हुए पहचान के प्रयास शुरू कर दिये। पुलिस को आसपास के लोगों ने जानकारी दी कि मृतक आसपास क्षेत्र में मांग कर अपना जीवन यापन करता था।
पुलिस ने शव के फोटोग्राफी कराते हुए फोटे समेत मृतक की पूरी डिटेल के साथ पम्पलेट और सोशल मीडिया में पूरी जानकारी सांझा की। इस जानकारी को उत्तराखण्ड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के जनपद तक पहुंचाया गया। जिसका नतीजा यह निकला कि मृतक के सम्बंध में सोशल मीडिया में जारी की गयी जानकारी के जरिये एक महिला सोमा पत्नी राजकुमार निवासी बलीपुरा थाना मीरापुर, जनपद मुजफ्फरनगर (बहन) एवं श्याम कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी शुक्रताल, थाना भोप्पा, जिला मुजफ्फरनगर द्वारा थाने पहुंचे।
जिन्होंने उप जिला अस्पताल रूडकी की मोर्चरी मे रखे शव की पहचान अपने भाई ओमपाल पुत्र कृष्णा निवासी लसेड़ा, थाना मंसूरपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि मृतक ओमपाल लगभग 6 वर्ष पूर्व घर से निकल कर बाबा बनकर अलग रहने लगा था। मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। परिजनों ने हरिद्वार पुलिस की सहयोगात्मक कार्यों की सराहना की।
