♦पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किये बरामद, जिला आपूर्ति अधिकारी को कराया अवगत
♦जिला आपूर्ति अधिकारी ने कराया सिडकुल थाने में मुकदमा, गिरफ्तार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र स्थित रोशनपुरी रावली महदूद में एक व्यक्ति के मकान में 50 से 60 एलपीजी गैस सिलेण्डरो का भंडारण बरामद किया है। जिसके सम्बंध में पुलिस ने जिला आपूर्ति अधिकारी को अवगत कराया गया। जानकारी पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सिडकुल थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रोशनपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार निवासी अतीक अहमद ने अपने मकान में एलपीजी गैस सिलेण्डरों का भंडारण कर रखा है। जिससे क्षेत्र में कभी भी कोई घटना हो सकती है। इस जानकारी पर वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने अतीक अहमद के मकान की तलाशी ली तो वहां पर 50 से 60 एलपीजी गैस सिलेण्डरों का भंडारण मिला।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने अतीक अहमद पुत्र नसरू निवासी गुजरेडी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता रोशनपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिदवार से एलपीजी गैस सिलेण्डरों के भंडारण के सम्बंध मंें जानकारी ली तो वह कोई जबाब नहीं दे सका। पुलिस ने मामले से जिला आपूर्ति अधिकारी को अवगत कराया गया। सूचना पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मकान में एलपीजी गैस सिलेण्डरों के भंडारण को देखकर हैरानी जताई है। जिला आपूर्ति अधिकारी की ओर से अतीक अहमद के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
