सिपाही पर देहरादून निवासी एक व्यक्ति से मारपीट का हैं आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैपियन की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी राजेश सिंह को एक व्यक्ति के साथ मारपीट मामले की शिकायत पर जांच के बाद शिकायत सही पाये जाने पर अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल कार्यालय के अनुसार कप्तान को देर रात आर यशोवर्धन निवासी देहरादून ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी राजेश सिंह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इस शिकातय को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जांच कराई गयी।
जांच में सिपाही पर आरोप सही पाये गये। जिसके बाद एसएसपी द्वारा सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया। एसएसपी ने स्पष्ट किया हैं कि कानून से ऊपर कोई नहीं, विभाग में किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता व दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से प्राप्त रिपोर्ट एवं तथ्यों के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने सुरक्षाकर्मी राजेश सिंह की अनुशासनहीनता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
