♦कांग्रेस ने पूर्व मंडल अध्यक्ष की बिहार और हरिद्वार की मतदान सूची की जारी
♦चंद्रकांत पाण्डेय ने बिहार में मतदान कर सैल्फी खिंचकर सोशल मीडिया में डाली
♦कांग्रेस ने पूरे प्रकरण की जांच करने तथा एफआईआर दर्ज करने की मांग
♦जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार और राज्य निर्वाचन आयोग से करेगें शिकायत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस ने हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पाण्डेय ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवम्बर को गोबिंदपुर विधानसभा सीट पर मतदान किया है। इस बात की जानकारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने अपने साथियों के साथ आज प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने न केवल हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया, बल्कि नगर निकाय चुनाव में भी अपना वोट डाला और अब बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र की गोबिंदपुर विधानसभा सीट पर भी मतदान किया है। कांग्रेस ने इस प्रकरण की जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता के हरिद्वार और बिहार की मतदाता सूची में उसके नाम दर्ज होने के दस्तावेज और मतदान के बाद फेसबुक पर जारी की गयी सेल्फी का स्क्रीनशॉट भी प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है कि एक ही व्यक्ति अलग-अलग राज्यों में मतदान कर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही इस मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष ले जाने की भी बात कही है।
पत्रकार वार्ता के दौरान मौजूद कांग्रेस नेताओं मनोज सैनी, वरूण बालियान और महेश प्रताप राणा ने आरोप लगाया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर वोट चोरी की जा रही है। आरोप लगाया कि हरिद्वार से हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को बिहार ले जाया गया है। नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूचियों में भी भारी गड़बड़ी की गयी थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी के मुद्दे को उठा रहे हैं। हरिद्वार के वोटर ने बिहार विधान सभा चुनाव मे मतदान कर और फिर सोशल मीडिया पर सैल्फी डाल कर इसे साबित कर दिया है। चुनाव आयोग को इस गम्भीर मामले को संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।
पत्रकार वार्ता के दौरान पार्षद विवेक भूषण विक्की, पार्षद हिमांशु गुप्ता, पार्षद सोहित सेठी, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




