मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रसिद्ध रैपर, गायक एवं यूट्यूबर सचिन बाली, जिन्हें मिस्टर बाली के नाम से जाना जाता है, जो दिल्ली से हैं। वे अपने व्यंग्यात्मक गीतों और सहज कहानी कहने के अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और भारतीय देसी हिप-हॉप सीन में एक प्रमुख आवाज़ बनकर उभरे हैं।
सचिन बाली की पहचान एक भारतीय रैपर, गायक और यूट्यूबर तथा व्यंग्यात्मक और कहानी कहने वाले अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। सचिन बाली चर्चा में तब आये उन्होंने भारतीय देसी हिप-हॉप में अपनी एक खास जगह बनाई। तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सचिन अपने पिता एवं भाई भाभी के साथ आये थे। यह कार्यक्रम पूरी तरह गुप्त ही रखा गया था।
लेकिन सचिन बाली की प्रसिद्धि इतनी थी कि खास तौर पर नौजवान पीढ़ी एवं बच्चों में कि बाजार में चलते हुए कई बच्चों एवं युवाओं ने पहचान और फोटो खिंचवाई। सचिन बाली ने हरिद्वार हरकीपैडी पर गंगा में स्नान किया और बाजार के व्यंजनों खास तौर पर पूरी-लस्सी का आंनद लिया तथा कुछ खरीदारी भी की।
