गायन, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता में 11 राज्यों से कुल 86 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। स्पोर्ट्स एंड कल्चर फेडरेशन के तत्वाधान में म्यूजिक कार्ट द्वारा एक राष्ट्रीय स्तरीय गायन वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता फ्यूजनफ्रेंट का आयोजन मां सरस्वती सरस्वती पब्लिक स्कूल बहादराबाद में किया गया। जिसका उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशध्यक्ष दीपक सिंघल महासम्मेलन के संरक्षक दीपक मित्तल एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा और म्यूजिक कार्ट के डायरेक्टर निपुण जिंदल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता का ऑडिशन 01 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चला। जिसमें 11 राज्यों से कुल 86 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें 71 एकल व दो समूह प्रस्तुतियां शामिल हुई, सभी प्रतिभागियों ने संगीत की विभिन्न श्रेणियां में अपनी कला का प्रदर्शन कियां जिससे स्थानीय प्रतिभागियों को देशभर के कलाकारों के साथ जुड़कर सीखने का अवसर मिला।
इस दौरान म्यूजिक कार्ट के डायरेक्टर निपुण जिंदल ने कहा कि फ्यूजनफ्रेंट की शुरुआत का उद्देश्य बहुत स्पष्ट है, जहां एक मंच तैयार कर कौशल को अवसर देना मेहनत को पहचान और सपनों को उड़ान देना है। संगीत केवल एक कला नहीं शौक नहीं एक्सप्रेशन की भावना है, अनुशासन की लय है और रचनात्मकता की धड़कन है, हमारे संस्थान में हम यह मानते हैं कि हर विद्यार्थी अदित्य है, कोई मंच पर चमकता है, तो कोई मंच के पीछे मेहनत करता है लेकिन सफलता की यह संगीतमय यात्रा सबकी मेहनत से ही पूरी होती है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समार वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से संगीत और कला के क्षेत्र की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने में सार्थक पहल के लिए फेडरेशन के अध्यक्ष ललित जिंदल व म्यूजिक कार्ट के डायरेक्टर निपुण जिंदल बधाई के पात्र है।
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संरक्षक दीपक मित्तल ने कहा कि हमें गीत संगीत और कला की प्रतिभाओं को निखारने के लिए निश्चित रूप से सार्थक पहल करनी चाहिए और जो भी प्रतिभा आगे जाकर इसमें अपना नाम करना चाहती है वह भी कर सकती है।
फाइनल प्रतियोगिता में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिवनारायण प्रसाद महिला महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता शरण कथक गुरु देवाश्री चक्रवर्ती और दिव्या दास ने और सेमीफाइनल प्रतियोगिता में डॉक्टर शिवनारायण प्रसाद डॉक्टर श्वेता शरण कथक गुरु सृष्टि बडोला और वैष्णवी झा ने प्रतिभाओं का मूल्यांकन कर उन्हें अंक प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें वादन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राजस्थान से जियाना मार्वल सीनियर वर्ग में उत्तराखंड से अनुरूप त्रिपाठी प्रथम रहे व गायन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में उत्तराखंड से श्रेय चौहान, सीनियर वर्ग में उत्तराखंड से सताक्षी सिंह, व ओपन वर्ग में उत्तराखंड से अमिताभ बच्चन, प्रथम रहे तथा नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में उत्तराखंड से आरना व्यास, सीनियर वर्ग में उत्तराखंड से अंशिका कुमारी तथा ओपन वर्ग में उत्तराखंड से राघव गुप्ता व ग्रुप प्रतियोगिता में डी आर डांस ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया शेष प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में रमेश उपाध्याय, सुयश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल अंकुर मित्तल अवनीश जिंदल अमित चौहान, नितिन गोयल, अमित अग्रवाल, अनुज सिंह. एसपी अग्रवाल, राज वर्मा आशीष वर्मा आरपी अग्रवाल, शरद अग्रवाल नरेश गिहार नितिन गुप्ता, अरविंद अग्रवाल बबली, अनुभव गर्ग ऋषि सचदेवा, अरुण पाठक दीपक पवार और अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
