♦पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साएं परिजनों को शांत कराने का किया प्रयास
♦मृतका के परिजनों को चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा रहा जारी
♦सीएमओ ने चिकित्सकों की एक टीम गठित कर की जांच शुरू, टीम ने किया ओडी को सील
♦पीडित परिजनों का पुलिस पर धक्का मुक्की व मारपीट करने का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। न्यू देवभूमि हॉस्पिटल एवं मेडिकल रिसर्च सेंटर में डिलीवरी के बाद शनिवार की तडके एक महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साएं परिजनों को समझाते हुए शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन गुस्सांए परिजनों का हंगामा जारी रहा। पुलिस ने परिजनों के गुस्से को देखते हुए मृतका के शव को बामुश्किल हॉस्पिटल से निकाल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया। महिला की मौत की जानकारी पर सीएमओ ने एसीएमओ के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम गठित कर जांच के आदेश दिये है। चिकित्सकों की टीम ने हॉस्पिटल पहुंचकर मृतका से सम्बंधित सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर ओटी को सील कर दिया। वहीं मृतका के परिजन व ग्रामीण हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 3 बजे ग्राम भोगपुर पथरी हरिद्वार निवासी अंकित अपने परिजनों के साथ अपनी 25 वर्षीय पत्नी आरती की डिलीवरी के लिए नया हरिद्वार स्थित न्यू देवभूमि हॉस्पिटल एवं मेडिकल रिसर्च सेंटर लेकर पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। चिकित्सकों ने महिला के परिजनों को बेटे होने और दोनों के स्वास्थ्य होने की जानकारी दी। परिजनों का आरोप हैं कि चिकित्सकों ने उनको आरती से मिलने नहीं दिया। चिकित्सकों ने देर रात आरती की हालत अचानक खराब होने की बात कहते हुए ब्लड और प्लेटरेट उपलब्ध कराने को बोला गया। चिकित्सकों का कहना हैं कि परिजनों ने समय पर ब्लड और प्लेटरेट उपलब्ध नहीं करा पाने पर उनके द्वारा महिला को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि इस दौरान देर रात महिला की मौत हो गयी। जिसकी जानकारी लगते ही महिला के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी हॉस्पिटल की ओर से पुलिस को दी गयी।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गुस्साएं परिजनों को समझाते हुए शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साएं परिजनों का हंगामा जारी रहा। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को बामुश्किल हॉस्पिटल से निकाल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। हॉस्पिटल में महिला की मौत की सूचना पर सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने एसीएमओ के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम गठित कर जांच के आदेश दिये। चिकित्सकों की टीम ने हॉस्पिटल पहुंचकर मृतका से सम्बंधित सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया और ओटी को सील कर दिया। महिला की मौत की सूचना पर ग्रामीणों का हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं मृतका के परिजन हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे है।
मृतका के देवर पंकज और सागर का कहना हैं कि जब वह अपनी भाभी को लेकर हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे थे, तो चिकित्सकों ने अश्वासन दिया था कि डिलीवरी अच्छे से होगी। जिसके एवज में उन्होंने पहले 40 हजार मांगे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी फीस 60 हजार कर दी। परिजनों ने चिकित्सकों के द्वारा मांगी फीस दी। आरोप हैं कि डिलीवरी के बाद से हॉस्पिटल के चिकित्सक उनको गुमराह कर रहे है। डिलीवरी अच्छे से हो जाने और बच्चा और मां दोनों स्वास्थ्य होने की जानकारी दी गयी थी। लेकिन परिजनों के किसी भी सदस्य को आरती से मिलने नहीं दिया। जब देर रात वह आरती से मिलने पहुंचे तो वह नहीं मिली। आरोप हैं कि चिकित्सक समेत स्टॉफ भी नदरात मिला।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी परिजनों के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की। पुलिस परिजनों को बिना बताये आरती को वाहन में डाल कर ले गये। हमे यह भी पता नहीं कि पुलिस आरती को कहा पर ले गयी है। हॉस्पिटल के चिकित्सक भी अभी तक उनको सही जानकारी नहीं दे रहे है। हमे अभी तक यह भी मालूम नहीं हैं कि आरती जिंदा है या फिर मर चुकी है। पुलिस का व्यवहार भी हमारे साथ ठीक नहीं रहा। पुलिस भी हॉस्पिटल के चिकित्सकों का साथ दे रही है।
न्यू देवभूमि हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि जब परिजन महिला को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे तो महिला में खून और प्लेटनेट कम था। जिसको देखते हुए चिकित्सकों ने महिला को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया था। लेकिन परिजनों के बार-बार अनुरोध करने पर मानवता के नाते हमने महिला को भर्ती कर लिया था। लेकिन परिजनों को महिला के स्वास्थ्य के सम्बंध में पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी गयी। साथ ही परिजनों से ब्लड और प्लेटरेट उपलब्ध कराने को बोला गया था।
उन्होंने बताया कि महिला ने रात को एक बेटेे को जन्म दिया, तब तक सब ठीक था। लेकिन देर रात महिला की अचानक तबीयत बिगडने लगी तो चिकित्सकों ने महिला को फिर रेफर कर दिया। मगर परिजनों द्वारा ब्लड और प्लेटरेट जल्द उपलब्ध कराने की बात कहते रहे। लेकिन समय पर उपलब्ध नहीं करा पाये, इसी दौरान महिला की मौत हो गयी। महिला का बच्चा गम्भीर हैं जिसको उपचार के लिए आईसीयू में रखा गया है।

