♦बहादराबाद के आशीष सैनी ने आर्मेनिया में बैठे अपने साथी से करवाई थी धमकी भरी कॉल
♦पुलिस और सीआईयू की सयुक्त टीम ने किया रंगदारी मांगने की घटना का खुलासा
♦एसएसपी श्री डोबाल की ओर से खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का ईनाम
♦धमकी भरी कॉल करने वाले आर्मेनिया में बैठे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार/रूड़की। विदेश से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 30 लाख की रंगदारी मांगने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पिरान कलियर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने बहादराबाद निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि विदेश में बैठा उसका साथी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस ने आरोपी के पास से रंगदारी मांगने की साजिश में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। एसएसपी की ओर से खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का ईनाम दिया गया है। इस घटना का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने शुक्रवार को गंगनहर कोतवाली परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि रवि कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम धनौरी पिरान कलियर हरिद्वार ने ने थाना पिरान कलियर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 30 अक्टूबर 25 को उसको विदेशी नम्बर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी भरी कॉल के जरिये 30 लाख की रंगदारी मांगी गयी है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया।
एसएसपी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने पर उनके द्वारा पुलिस टीम गठित कर पूरे मामले का खुलासा कर रंगदारी मामले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस टीम के साथ सीआईयू को भी शमिल किया गया। जांच के दौरान धमकी भरी कॉल का सम्बंध ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा से मिला। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने अपनी जांच आगे बढाई तो पता चला कि अजय हुड्डा नाम का व्यक्ति जोकि आर्मेनिया में है। उसके द्वारा धमकी भरी कॉल की गई थी।
कप्तान ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम को मालूम हुआ कि आर्मेनिया में बैठे व्यक्ति अजय हुड्डा के सम्बंध आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद हरिद्वार से है। जिसने पीडित रवि कुमार और उसके भाई का मोबाइल नम्बर अजय हुड्डा को उपलब्ध कराते हुए 30 लाख की रंगदारी मांगने की साजिश रचते हुए धमकी भरी कॉल करवाई गयी थी। इस जानकारी के प्रमाण मिलते ही पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने आशीष सैनी पुत्र धनीराम सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।
श्री डोबाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपी आशीष सैनी ने मोटी कमाई करने के चलकर में आर्मेनिया में बैठे अपने साथी अजय हुड्डा पुत्र सुरेश निवासी ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा के साथ प्लान बनाकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 30 लाख की रंगदारी मांगने की बात कबूली है। जिसके पास से पुलिस टीम ने रंगदारी मांगने की साजिश में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि आमेनिया में बैठे उसके साथी अजय हुड्डा की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।


