 
                ♦स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे की झाडियों में छुपा कर रखा माल बरामद
♦पीडित परिवार के साथ पूर्व में रह चुका, एक साल पूर्व ही गया था गांव
♦पीडित परिवार की पूरी जानकारी था रखता, इसी बात का फायदा उठाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिवाली की रात भेल के सेक्टर-2 स्थित मकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने पीडित परिवार के एक परिचित को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किये गये लाखों रूपये के गहने समेत दो हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर 25 को ईशान बनर्जी पुत्र विश्वजीत बनर्जी निवासी ईटीएच 103,104 सेक्टर-2 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि दिवाली की रात उनके घर से अज्ञात द्वारा करीब 06 तोला सोने, 500 ग्राम चांदी के जेवरात और पांच हजार की नगदी चोरी कर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि लाखों की चोरी की वारदात के खुलासे के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम में सीआईयू को भी शामिल किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीती शाम एसबीआई चौक सेक्टर-2 भेल रानीपुर से एक आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस टीम ने एक बैंग में रखे चोरी किये गये सोने चादी के जेवरात और 2 हजार की नगदी बरामद की।
एसएचओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सत्यवीर पुत्र रामअवतार निवासी स्वाले नगर बरेली थाना किला जिला बरेली उ0प्र0 बताते हुए खुलासा किया कि वह पहले बीएचईएल सेक्टर- 02 के म0न0 103 में ईशान बनर्जी के परिवार के साथ रहता था और करीब एक साल पहले अपने गाँव चला गया था, लेकिन बीच-बीच में उसका उनके घर आना जाना लगा रहता था, इसी बीच उसने ईशान बनर्जी के घर के बाहर के दरवाजों की एक-एक चाबी चोरी कर ली थी।
शांति कुमार ने बताया कि उसको पहले से जानकारी थी कि ईशान बनर्जी परिवार सहित दीपावली पर हर साल अपने जानने वालों के यहां जाते हैं और देर रात वापस लौटते हैं इसी जानकारी का फायदा उठाकर उसने दिवाली की रात करीब 09.30 बजे उक्त मकान का ताला खोलकर घर से चोरी कर ली व घर की चाबी उसने रास्ते में आते समय कहीं पर फेंक दी थी, चोरी किये गये जेवरातों का बैग को उसनेे भेल सेक्टर-02 में स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे की झाडियों में छुपा कर अपने घर चला गया था, आज वह चोरी किये गये सामान को लेने हरिद्वार आया था, तभी पकडा गया।

 
                                     
                 
                 
                