
1200 रूपयों को लेकर हुए विवाद में थप्पड मारने पर चाकू से गोदा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने दोस्त सौरभ की चाकू से गोद कर हत्या करने वाले फरार हत्यारोपी रोहित को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद थाना एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि सुशील कुमार निवासी ग्राम बहादराबाद ने 12 अक्टूबर 25 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि के भतीजे सौरभ पुत्र राजाराम की उसके दोस्त रोहित ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया। जिसको उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। लेकिन सौरभ की एम्स ले जाने के दौरान ही मौत हो गयी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्यारोपी उसके दोस्त रोहित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बहादराबाद हरिद्वार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को सूचना पर आज पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।