
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 30 हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक पुलिस बीती शाम को क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल को सुमन नगर सलेमपुर तिराहे पर एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार रूकने की बजाय उसने बाइक की रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस को शक होने पर उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर संदिग्ध बाइक सवार को दबोच लिया।
जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 06.55 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 हजार बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शुभम पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी शिव मंदिर के पास गावं कमालपुर वगडोली ननौता थाना ननौता जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल बैद्य इनक्लेव सुमननगर रानीपुर हरिद्वार बताया है।