
*हादसे के वक्त मन्दिर में पुजारी समेत तीन श्रद्धालु थे मौजूद, नहीं हुई कोई जनहानि
*शिव मन्दिर हुआ क्षतिग्रस्त, पहाड़ी मलबे को रोकने के लिए लगे लोहे के पिलर धाराशाही
*रेलवे ट्रेक पर आया पहाड़ी मलबा, रेलवे विभाग रेलवे ट्रेक से मलबा हटाने में जुटा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरकी पौड़ी के समीप भीमगोडा डाट महाकाली मन्दिर के पास आज सुबह भूस्खलन होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त मन्दिर में दो श्रद्धालु मौजूद थे। जिनको मन्दिर के पुजारी कालूराम द्वारा मन्दिर से सुरक्षित निकाल कर बाहर भेजा गया। हादसे में किसी कोई जनहानि नहीं हुई हैं, लेकिन पहाड़ी मलबे से महाकाली मन्दिर के पास बने शिव मन्दिर को भारी नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमगोडा स्थित डाट महाकाली मन्दिर के समीप आज सुबह करीब साढे छः बजे भूस्खलन होने से पहाडी मलबा मन्दिर के पास शिव मन्दिर समेत सुरक्षा के लिए लगाये गये लोहे के पिलरों को तोेडते हुए रेलवे ट्रेक पर जा गिरा। हादसे के वक्त महाकाली मन्दिर में पुजारी समेत तीन श्रद्धालु मौजूद थे। पुजारी कालूराम ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित मन्दिर के बाहर निकाला गया। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हैं और ना ही महाकाली मन्दिर को कोई नुकसान ही पहुंचा है। लेकिन शिव मन्दिर को नुकसान पहुंचा है। पहाड़ी मलबा रेलवे ट्रेक पर आ जाने से देहरादून और योगनगरी ऋषिकेश रेलवे मार्ग अवरूद्ध हो गया।
सूचना पर रेलवे विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी समेत आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए हादसे का जायजा लिया। आसपास के लोग हादसे को बड़ा हादसा बता रहे है, लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेलवे अधिकारी लगातार ट्रेक को खोलने और साइडों में लोहे के सुरक्षा पिलरों को दुरूस्थ करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने में जुटे है। रेलवे अधिकारियों का दावा हैं कि जल्द ही अवरूद्ध देहरादून और योगनगरी ऋषिकेश रेलवे मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।