
*ओपीडी पंजीकरण में लम्बी कतारों को देख, एक ओर कांउटर खोलने के दिये निर्देश
*उपचार के लिए पहुंचने वालेे मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी
*मरीजों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए दिये जरूरी दिशा-निर्देश
*व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए 10 होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों की तैनाती के दिये निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार के जर्जर हालत मद्देनजर उसके ध्वस्तीकरण व पुनः निर्माण को देखते हुए जिला अस्पताल की इमरजेंसी समेत अन्य ओपीडी सेवाएं जिला उप मेला चिकित्सालय में स्थान्तातरित की जा चुकी है। जिला उप मेला चिकित्सालय पर अब दोनों अस्पतालों का भार पड़ने पर वहां की व्यवस्थाए और मरीजों को मिल रही सेवाएं को परखने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज जिला उप मेला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. आरके सिंह व जिला उप मेला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने ओपीडी पंजीकरण कराने के लिए लगी लम्बी कतारों को देखकर ओपीडी पर्चे कांउटर पर पहुंचकर पर्चा बना रहे कर्मी से पंजीकरण करने में होने वाली दिक्कत की जानकारी लेने तथा कतारों में लगे मरीजों को ओपीडी पंजीकरण जल्द बनाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी पंजीकरण मंे काफी समय तक लाइन में लग रहने के कारण होने वाली परेशानी को देखते हुए एक अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश दिये। जिसके पश्चात जिलाधिकारी ने चिकित्सकों के ओपीडी कक्ष, इंजेक्शन रूम, फिजियोथैरेपी रूम, इंमरजेंसी कक्ष समेत वहां चल रही अन्य सुविधाओं और सफाई व्यवस्था को भी परखा।

जिलाधिकारी ने इस दौरान उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों से भी उनकी मिलने वाली सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी जुटाई। जिलाधिकारी ने सीएमओ व पीएमएस को मरीजों के उपचार से सम्बंधित व व्यवस्थाओं के सम्बंध में जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके तामीरदारों के लिए किसी प्रकार की असुविधा एवं व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए 10 होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए गए। साथ ही चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं तामीरदारों को बैठने में कोई असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने चिकित्सालय में अतिरिक्त बेंच,कुर्सी एवं फर्नीचर लगाने और नए कंप्यूटर, प्रिंटर क्रय करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने सभी कक्षों एवं वार्डाे का निरीक्षण किया तथा इस दौरान चिकित्सालय में आए मरीजों से भी बातचीत कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओ की भी जानकारी ली।

डीएम ने इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में डेंगू के रोकथाम के लिए आने वाले मरीजों की व्यवस्था हेतु डेंगू वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में भर्ती व आने वाले मरीजों एवं उनके तामीरदारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए उन्होंने दो वाटर कूलर लगाने के भी निर्देश दिए। चिकित्सालय में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त सफाई कर्मचारी तैनात करने को भी कहा गया है। इस दौरान चिकित्सालय में ईएनटी डॉक्टर एवं एक्सरे टेक्नीशियन की कमी पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इनकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए

उन्होंने चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाइयां वेंटिलेटर एवं एमआरआई की वो सभी व्यवस्थाओं को दूरस्त रखने व विद्युत ऑडिट एवं फायर ऑडिट करने के साथ ही जिला उप मेला चिकित्सालय की रंगाई पुताई करने के भी निर्देश दिए। चिकित्सालय में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए।