
*सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने चिकित्सालय परिसर में ध्वजारोहण किया
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला उप मेला चिकित्सालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बडी धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। चिकित्सालय सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने ध्वजारोहण करते हुए जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाए दी। इस दौरान सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर चिकित्सकों की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण भी किया गया।

इस दौरान सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि 15 अगस्त का दिन भारत के हर नागरिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। यह दिन भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने और उनके संघर्ष को श्रद्धांजलि देने का दिन है। 15 अगस्त, 1947 को भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बना और इस दिन को हम हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन भारत के राष्ट्रीय गौरव और एकता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को देश व समाज हित के लिए कार्य करते रहना चाहिए। हम सभी की देश व समाज के प्रति जिम्मेदारी बनती हैं कि देश को विकास की ओर ले चले साथ ही देश के सभी धर्माे व वर्गो का सम्मान करते हुए उनके विकास और हित के लिए सोचे। चिकित्सकों व स्वास्थ्य विभाग से जुडे हर व्यक्ति की भी जिम्मेदारी बनती हैं कि वह अपने कार्यो व कर्त्तव्यों के प्रति सजग रहकर अपने कार्योे का निर्वाहन करें।


इस दौरान मौजूद चिकित्सकों व कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकानाए दी गई। इस मौके पर डॉ. मनोज द्विवेदी, डॉ. मनीष, डॉ. राजीव रंजन, डॉ.विवेक तिवारी, डॉ. तेजस्विता, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. गौरव श्रीवास्तव, संजीव जोंशी, अशोक कालरा उर्फ चिक्कू, ज्ञान सिंह रावत, दीपक कुमार, मंजू रावत, कमल पाण्डे, एसपी चमोली, विरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।



