
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिसका अपराधिक इतिहास खंगालने पर आरोपी देवबंद का हिस्ट्रीशीटर निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली मंगलौर पुलिस के अनुसार बीती देर शाम कोतवाली मंगलौर पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गौरब पुत्र ऋषिपाल निवासी मिश्रा कालोनी मौ0 कायस्तवाडा थाना देवबन्द सहानपुर यूपी बताया है। जोकि देवबंद का हिस्ट्रीशीटर निकला।