
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने घर में घुसकर लाखों के सोने के जेवरात व हजारों की नगदी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने जेवरात और नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कृष्ण गोपाल पुत्र देवी दयाल निवासी आवास विकास कालोनी विवेक विहार रानीपुर मोड़ ज्वालापुर हरिद्वार ने 10 अगस्त को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसके घर में घुस कर अज्ञात द्वारा सोने के जेवरात और 07 हजार चोरी कर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्धों को रेगुलेटर पुल नहर पटरी से दबोचा है। जिनकी तलाशी लेने पर संदिग्धों के पास से सोने के जेवरात और नगदी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम गौरव पुत्र सुभाष चंद्र निवासी वार्ड नंबर 2 मेन बाजार चौहाटा थाना सावा जिला सावा जम्मू कश्मीर और देवेंद्र सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी राखा अम्बा टाली थाना सावा जिला सावा जम्मू कश्मीर बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने विकास कॉलोनी विवेक विहार में घर से चोरी किये थे। आरोपियों से बरामद किये गये जेवरात कृष्ण गोपाल से पहचान करायी गयी तो उसने बरामद किये गये जेवरातों को अपना बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।