
आरोपी पर विभिन्न धाराओं में 12 मुकदमें दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कलियर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बाइक सवार एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी संख्या में स्मैक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक तस्कर पर एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
थाना कलियर पुलिस के मुताबिक पुलिस बीती देर शाम को क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मेवड कब्रिस्तान के पास से एक संदिग्घ बाइक सवार को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 05 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 40 हजार बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सिराज पुत्र रहमान निवासी बन्दा रोड माही ग्रान कोतवाली सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार बताया है। अपराधिक इतिहास खंगालने पर आरोपी पर थाना कलियर और सिविल रूड़की में विभिन्न धाराओं में एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।