
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शहर में मूसलाधार बरसात के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्र में होने वाले जल भराव स्थलों का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये। डीएम ने भगत सिंह चौक, चन्द्राचार्य चौक समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।

इसके अलावा डीएम मयूर दीक्षित ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के साथ भीमगोडा क्षेत्र स्थित काली मन्दिर के समीप हुए भूस्खलन स्थल का भी निरीक्षण किया और वहां किये जा रहे कार्यो का जायजा लिया और भूस्खलन के दौरान पहाड़ी मलबे को हटाने के किये जा रहे कार्यो में तेजी लाने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिये। वहीं रेलवे ट्रेक पर आये पहाड़ी मलबे को हटाने के कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।


इसके पश्चात डीएम और एसएसपी ने अपनी टीम के साथ मंशा देवी पैदल मार्ग और मन्दिर परिसर का निरीक्षण करते हुए मन्दिर समिति पदाधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीएम और एसएसपी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिये।