
*देहरादून और ऋषिकेश जाने वाला रेलवे मार्ग बाधित, कई ट्रेने हुई प्रभावित
*बाइक सवार तीन लोग सडक पर आये पहाड़ी मलबे की चपेट में आने से बचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार मे हो रही मूसलाधार बरसात के चलते भीमगोडा स्थित काली मन्दिर के समीप भूस्खलन होने से देहरादून और ऋषिकेश रेलवे मार्ग बाधित हो गया। जिससे कई ट्रेने प्रभावित हुई है। रेल प्रशासन द्वारा बाधित रेलवे मार्ग पर आये मलबे को हटाने में जुट गया है।
बताया जा रहा हैं कि बाइक सवार भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। वहीं जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की हैं कि बरसात के दौरान अनावश्यक यात्राएं न करें, बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें।
तीर्थनगरी में दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बरसात से जहां शहर में जनजीवन प्रभावित हो गया और जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। शहर में हो रही मूसलाधार बरसात के चलते आज भीमगोडा स्थित काली मन्दिर के पास भूस्खलन होने से पहाड का मलबा रेलवे मार्ग पर जा गिरा। जिससे देहरादून और ऋषिकेश जाने वाला मार्ग अवरूद्ध हो गया, जिससे कई ट्रेने प्रभावित हुई।
जिसकी जानकारी लगते ही रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे ट्रेक पर पहाड़ी मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। मन्दिर के पास होकर गुजर रहे बाइक सवार तीन लोेग सडक पर आये पहाड़ी मलबा की चपेट में आने से बाल बाल बच गये। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की हैं कि बरसात के दौरान अनावश्यक यात्राएं न करें, बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें।