
बाइक सवार अचानक सामने आये हाथी से हड़बडा कर बाइक छोड कर भागा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना के जगजीतपुर क्षेत्र के रिहायसी इलाके में देर रात दो हाथियों की चहल कदमी करते देखे गये। इसी दौरान एक बाइक सवार के सामने अचानक हाथी आ जाने से बाइक सवार हड़बडा कर अपनी जान बचाने के लिए बाइक छोड कर भाग निकला। गनीमत रही कि हाथी उसके पीछे नहीं दौड़ा वरना अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि बाइक सवार का क्या होता?।
बताया जा रहा हैं कि इस क्षेत्र में हाथी के चहल कदमी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी दिन दहाड़े हाथियों को चहल कदमी करते देखा गया है। लेकिन शुक्र हैं कि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। जगजीतपुर क्षेत्र के रिहायसी इलाकों में हाथियों की चहल कदमी की वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होती रही है। लेकिन उसके बावजूद वन विभाग इस ओर कोई गम्भीरता नहीं दिखा रहा है। वन विभाग की उदासीनता को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है।