
*मां गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल में मौत के बाद परिजनों का जमकर हंगामा
*कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साएं लोगों को शांत किया था शांत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। थाना बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित मां गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल में बीते रोज दो गर्भवती महिलाओं की डिलवरी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गयी। जबकि दोनों महिलाओं के बच्चे स्वास्थ्य बताये जा रहे है। जिनको चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। पीडित परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

सूचना पर बहादराबाद, सिडकुल और ज्वालापुर थानो से पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए चिकित्सकों समेत अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। जिसके बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिनके निर्देश पर पुलिस ने दोनों पीडित परिवारों की तहरीर पर चिकित्सकों व स्टॉफ पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज करते हुए अस्पताल को सील करते हुए जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीनू पुत्र नाथीराम निवासी ननोता, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी डेंसों चौक सलेमपुर, थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी मीनाक्षी उम्र 30 वर्ष को माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल में सुबह 10 बजे प्रसव हेतु भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा हैं कि दोपहर 12 बजे मीनाक्षी की डिलीवरी हुई, जिस पर डॉक्टरों द्वारा जच्चा व बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया गया। लेकिन करीब शाम 4 बजे डॉक्टरों द्वारा मीनाक्षी को खून की कमी होना बताते हुए खून चढ़ाया गया। इसी दौरान मीनाक्षी की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई।
वहीं इसी अस्पताल में बीते रोज मोंटी पुत्र सुमन निवासी ग्राम नारसन खुर्द, तहसील रुड़की, जनपद हरिद्वार, समय 09.30 बजे अपनी गर्भवती पत्नी खुशबू को डिलीवरी भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के कुछ समय बाद खुशबू की तबीयत बिगड़ने पर उसकी भी मौत हो गयी। दोनों महिलाओं की मौत होने पर पीडित परिजनो समेत उनके शुभचिंतकों ने अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ पर लापरहवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा हैं कि लोगों के गुस्सें को देखकर चिकित्सक व स्टॉफ अस्पताल छोड कर भाग खड़ा हुआ।
सूचना पर बहादराबाद, सिडकुल और ज्वालापुर थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन घटना से गुस्सांए लोगों ने चिकित्सकों व स्टॉफ समेत अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा जारी रखा। पुलिस ने मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए स्थिति की जानकारी दी। पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर गुस्साएं लोगों को चिकित्सकों व स्टॉफ और अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। पुलिस ने दोंनो महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों पीडित परिवारों की तहरीर पर चिकित्सकों व स्टॉफ पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज करते हुए अस्पताल को सील करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
बहादराबाद प्रभारी निरीक्षक के अनुसार दोनों पीडित परिजनों टीनू और मोंटी की तहरीर पर अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।