
कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौपकर दी, वन विभाग को आंदोलन की चेतावनी
कर्मचारी आवासीय कॉलोनी में गुलदार व जानवरों की बढते दस्तक से खौफ
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मेला चिकित्सालय परिसर में गुलदार और अन्य जंगली जानवरों की बढती दस्तक के चलते कर्मचारियों के आवास कॉलोनी में हड़कम्प की स्थिति है। बताया जा रहा हैं कि इस सम्बंध में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने कई बार वन विभाग को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उसके बावजूद वन विभाग कोई गम्भीरता नहीं दिखा रहा है। वन विभाग की उदासीनता के चलते कर्मचारियों का परिवार मौत के मुहाने पर खड़ा है। जिसको लेकर उनके बीच खौफ का माहौल है। कर्मचारी संघ ने वन्य जीव प्रतिपालक को सम्बोधित एक ज्ञापन रेंजर बीडी तिवारी सौपा है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भंवर ने संयुक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों के परिवारों में दिनांक 28 जून को शाम को साढे सात बजे से आठ बजे के बीच एक गुलदार मेला अस्पताल परिसर के पास से कुत्ता उठाकर ले जाने से कर्मचारियों के परिवारों में खौफ है। जिसके लिए वन्य जीव प्रतिपालक को ज्ञापन दिया गया है। इससे पूर्व में भी गुलदार, पेड़ो की लॉपिंग, अजगर, सांप आ जाने की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन ना तो जंगल की और कांटे वाली तारबाड़ और न ही दीवार ऊंची की गई है।
कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी हैं कि अगर जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो कर्मचारी सपरिवार आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व वन्यजीव प्रतिपालक कार्यालय का होगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी प्रकार से कोई भी जनहानि मेला चिकित्सालय परिसर में होती है तो उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व वन विभाग राजा जी राष्ट्रीय पार्क का होगा। ज्ञापन देने वालों में दिनेश लखेडा महेश कुमार, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भंवर, सचिन, मूलचंद्र चौधरी, नितिन ठाकुर इत्यादि शामिल रहे।