
*करंट फैलने की अफवाह से मची अफरा-तफरी के दौरान हुआ हादसा
*डीएम, एसएसपी, सीएमओ समेत प्रशासनिक अमला जिला अस्पताल पहुंचा
*घटना की जानकारी जुटाने के बाद घायलों के उपचार के दिये निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मंशा देवी सीढी पैदल मार्ग पर आज सुबह कंरट फैलने की अफवाह के दौरान भगदड मच गयी। इस दौरान मंशा देवी मन्दिर दर्शानार्थ जा रहे श्रद्धालुओं की भीड बेकाबू हो गयी। और अपनी जान बचाने के जदोहद में श्रद्धालु एक के ऊपर गिरते चले गये, जिनको उठने का मौका नहीं मिला। घटना से वहां पर चिख पुकार मच गयी। घटना से मंशा देवी परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर मन्दिर परिसर समेत आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर दबे लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
सूचना पर डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी समेत तमाम आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी जुटाते हुए घायलों के उपचार के चिकित्सकों को निर्देश दिये। भगदड की घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो जाने और 28 लोगों के घायल होने की प्रशासन की ओर से पुष्टि की गयी है। जिनमें 05 घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए उनको हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंशा देवी मन्दिर सीढी पैदल मार्ग पर आज सुबह करीब 9 बजे बिजली की तारों में स्पार्किग होने से करंट फैलने की अफवाह से भगदड मच गयी। बताया जा रहा हैं कि उस वक्त सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड मां मंशा देवी मन्दिर जाने के लिए लाइन में लगी थे। करंट फैलने की अफवाह से अपनी जान बचाने के जदोहद् के चलते एक के ऊपर एक श्रद्धालु गिरते चले गये। जिनको उठने का मौका नहीं मिला। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गयी। भगदड की सूचना पर मन्दिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। मन्दिर परिसर में मौजूद और आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। जिन्होंने दबे हुए लोगों को बामुश्किल बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया। डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, सीएमओ समेत तमाम आलाधिकारी और आसपास के थानों की फोर्स जिला अस्पताल पहुंची। वहीं एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी घटना स्थल पर रवाना किया गया, जोकि रेस्क्यू में जुट गयी। प्रशासन की ओर से भगदड की घटना में 06 लोगों की मौत और 28 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। चिकित्सकों ने 5 गम्भीर घायलों को उपचार के लिए हॉयर सेंटर ऋषिकेश रेफर किया गया है।
मृतकों में आरूष पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश उम्र 12 वर्ष निवासी सौदा बरेली यूपी, शकल देव पुत्र बेचान उम्र 18 वर्ष निवासी अररिया बिहार, विक्की पुत्र रिक्का राम सैनी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम विलासपुर रामपुर यूपी, विपिन सैनी पुत्र रघुवीर सिंह सैनी उम्र 18 वर्ष निवासी वसुवाखेरी काशीपुर उत्तराखण्ड, वकील पुत्र भरत सिंह निवासी मौहतलवाद बाराबंकी यूपी और श्रीमती शांति पत्नी राम भरोसे निवासी बदांयू यूपी शामिल है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्ट मे पश्चात उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। मुख्यमंत्री ने भगदड की घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये है।