
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल में उपचार के लिए राजकीय बाल गृह से लाए गए चार किशोर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। बाल गृह अधीक्षक की ओर से कोतवाली नगर में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने फरार किशोरों की तलाश शुरू कर दी है।
राजकीय बाल गृह की अधीक्षक ज्योतिका पटवाल ने बताया कि 25 जुलाई को संस्था में रह रहे चार किशोरों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने की शिकायत पर उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया था। जिनके साथ संस्था का बस चालक विपुल सैनी, केयरटेकर खुशीराम और अर्धचिकित्सक अंकुर भी मौजूद थे।
अस्पताल पहुंचने के बाद दो 13 वर्षीय और दो 14 वर्षीय किशोरों को अंदर उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से चारों गच्चा देकर फरार हो गए। जिसकी जानकारी मिलते ही स्टाफ द्वारा किशोरों की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बालकों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।