
*कांवड मेले के दौरान स्वयं या फिर 108 की मदद से पहुंचे थे मरीज
*चिकित्सकों ने 15 मरीजों की हालत गम्भीर देखते हुए किया था रेफर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार ने भी कांवड मेले के दौरान शिवभक्तों की रात दिन सेवा करते हुए स्वास्थ्य लाभ दिया। चिकित्साधिकारी के अनुसार कांवड मेले के दौरान 1633 कांवडिये उपचार के लिए स्वंय या फिर 108 एम्बुलेंस के द्वारा पहुंचे। जिनको चिकित्सकों ने उपचार करते हुए स्वास्थ्य लाभ दिया।
जिला अस्पताल प्रभारी पीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि डीएम मयूर दीक्षित और सीएमओ डॉ. आरके सिंह के निर्देशो के क्रम में कांवड मेले के मद्देनजर स्वास्थ्य की व्यापक बदोबस्त किये गये थे। जिसके तहत जिला अस्पताल में इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक को आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया था साथ ही चिकित्सकों के साथ-साथ स्टॉफ की तैनाती की गई थी। जिला अस्पताल में कांवड प्रारम्भ से लेकर कांवड के समाप्ति तक जिला अस्पताल में तन्मयता व गम्भीरता के साथ शिवभक्तों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
उन्होंने बताया कि अगर सम्पूर्ण कांवड मेले की बात करें तो जिला अस्पताल में 11 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक स्वयं या फिर 108 एम्बुलेंस की मदद से 1,633 मरीज उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जिनमें 15 मरीजों की स्थिति को गम्भीर देखते हुए उनको उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। जबकि 10 मरीजों की स्थिति को देखते हुए उनको अस्पताल में भर्ती करते हुए उनका उपचार किया गया। वहीं 08 को मृत हालत में लाया गया। जिनको मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित किया गया। मौजूदा वक्त में भी एक मरीज अभी भी जिला अस्पताल में उपचाराधीन है।
प्रभारी पीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि कांवड मेले के दौरान जिला अस्पताल के चिकित्सकों समेत स्टॉफ ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए रात दिन शिवभक्तों की सेवा करते हुए उनको स्वास्थ्य लाभ दिया। कांवड मेले के दौरान चिकित्सकों समेत स्टॉफ ने पूरी ईमानदारी, कर्मठता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है। जिसके लिए वह बधाई के पात्र है।