
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्रावण कांवड मेला सकुशल सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन को व्यापार मण्डल, संत समाज और शहर के प्रबुंध नागरिकों की ओर से बधाई मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कांवड मेला सकुशल सम्पन्न होने पर अपनी पूरी टीम के साथ हरकी पौड़ी ब्रहा्रकुण्ड पर मां गंगा को दूधाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना करते हुए मां गंगा का आभार जताया।

वहीं इस के पश्चात हरकी पौड़ी से गंगा जल लेकर डीएम और एसएसपी ने कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की। इस मौके पर जिला प्रशासनिक और पुलिस महकमे के अधिकारी मौजूद रहे।

बता दे कि हरिद्वार में पराम्परा रही हैं कि कांवड मेला सकुशल सम्पन्न होने पर डीएम और एसएसपी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गंगा पूजन करने के पश्चात हरकी पौड़ी से गंगा जल ले जाकर कनखल दक्षेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना करते है।