
भोले को एसएसपी ने डाक कांवड रूकवा कर भिजवाया अस्पताल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड यात्रा का अन्तिम दिन होने पर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्कता के साथ कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जुटा है। कांवडियों के प्रति पुलिस बेहद सवेंदनशील बनी हुई हैं। जिसका एक मामला दिल्ली हाईवे पर देखने को मिला। जब एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अपने अधीनस्थों के साथ भ्रमण पर थे। इसी दौरान सड़क किनारे अचेत पड़े कांवडियों को देखकर गाड़ी रूकवा कर उस ओर दौड़ पड़े।

मालूम हुआ कि कांवडिये को मिर्गी का दौरा पड़ा है। कांवडियों समेत पुलिस कर्मियों द्वारा अचेत पड़े भोले को होश में लाने का प्रयास किया। लेकिन कामयाब नहीं होने पर एसएसपी भोले को लेकर बैचेन हो उठे। भोले को अस्पताल भिजवाने की मौके पर कोई व्यवस्था ना बनते देख एसएसपी भोले के जीवन को लेकर चिंतित दिखाई दिये और भोले के जीवन बचाने के लिए गम्भीरता दिखाते हुए उन्होंने डाक कांवड को रोकवा कर अचेत पड़े भोले को खुद अपने हाथों से उठवाते हुए डाक कावंड रखते हुए एक दरोगा की निगरानी में अस्पताल पहुंचाया।