डीएम और एसएसपी सड़कों पर उतर कर खुद मोर्चा सम्भाल रहे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्रावण मास कांवड मेले में डाक कांवड का सैलाब उमड़ने के साथ ही कांवड यात्रा अब अपने अन्तिम चरण में पहुंच गयी है। पुलिस और जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत पार्किग स्थल की व्यवस्था और हाईवे पर यातायात व्यवस्था पर केन्द्रित कर दी है।
डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल खुद पैदल सड़कों पर उतर का मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों समेत कर्मियों को दिशा निर्देश दे रहे है। कांवड मेले में धूप व बरसात के बीच दिन-रात अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे जवानों का हौसला अफजाई करते हुए उनकी पीठ थपथपा रहे है।
वहीं ड्रोन कैमरे से भी हरकी पौड़ी क्षेत्र समेत बैरागी कैम्प, पंतद्वीप, रोड़ीबेल वाला, चमगादड टापू, दीनदयाल आदि पार्किग स्थलों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पार्किग स्थलों पर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मियों द्वारा डाक कावंड को व्यवस्थित तरीके से पार्क कराने का प्रयास में जुटे है।
ताकि डाक कांवड के लिए बनाई गयी व्यवस्था धाराशाही ना हो जाए। साथ ही हाईवे पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए डाक कांवड को चलाये मान बनाये हुए है।
