सीमा बनौधा
हरिद्वार। कांवड मेले में उत्तराखण्ड पुलिस का सवेंदनशील व मानवीय चेहरा देखा जा रहा हैं। कांवड ड्यूटी के साथ-साथ पुलिस के जवान घायल कांवडियों के लिए फस्ट एंड के जरिये उनका उपचार करते, प्यासे के लिए पानी की व्यवस्था करते, थके हुए कांवडियों और बुजुर्गो को कंघे या फिर गोद में उठाकर उन्हें उचित स्थान पर पहुंचते हुए उनकी हर सम्भव मदद करते देखे जा रहे है।

ऐसा ही एक वीडियों थाना पथरी के पदार्था का सामने आया हैं। जिसमें एक कांवडियां कांवड लेकर थक जाने पर हाईवे पर चल पाना मुश्किल हो रहा था। जिसकी मनोदशा भांप कर डाक कांवड के वाहन यातायात व्यवस्था में तैनात सिपाही ब्रह्म दत्त जोशी डाक कांवड के वाहनों की तेज रफ्तार की चपेट में ना आ जाए, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से थके हारे कांवडिये की कांवड खुद अपने कंधों पर रखकर पुल पार करते हुए सुरक्षित स्थल पर पहुंचा कर भोले को पानी और फल देकर उसकी मदद की गई। इस वीडियों को देखकर हर कोई कांवड मेले में उत्तराखण्ड पुलिस की जमकर प्रशंसा कर रहा है।
