मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले में देखा जाए तो शनिवार की शाम से हरिद्वार में विभिन्न प्रांतों से डाक और मैराथन कांवड के आने से सिलसिला शुरू हो गया है। जिनमें लम्बे दूरी की डाक और मैराथन कांवड ने तो हरकी पौड़ी से गंगा भर कर अपने गतंव्य की ओर रवाना हो रहे है। लेकिन अधिकांश डाक और मैराथन कांवड आज देर शाम से हरिद्वार से गंगा जल भरकर अपने गतंव्य की ओर रवाना होगे।


पुलिस प्रशासन ने अब अपना पूरा ध्यान हाईवे के साथ-साथ पार्किग स्थलों पर लगा दिया है। अगर हम चंडी घाट पार्किग, बैरागी कैम्प पार्किग, दीनदयाल पार्किग, गढ्ढा पार्किग, चमगादड़ टापू पार्किग, रोडीबेलवाला पार्किग पूरी तरह कांवडियों के वाहनों से अट गये है। पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरों से पार्किग स्थलों पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रशासन के लिए आने वाले 21 और 22 जुलाई मुश्किल भरे होने जा रहे है। पुलिस प्रशासन को जहां यातायात व्यवस्था को सम्भालना और वहीं डाक कांवड को व्यवस्थित रखकर चलाये मान रखना चुनौती पूर्ण होगे।
