
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले में किसी अनहोनी घटना को रोकने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कांवड मेले में डॉक स्कॉउड दस्ता मेला क्षेत्र में सदिग्ध वस्तु और व्यक्ति की तलाश के लिए चैकिंग अभियान पर है। वहीं भीड के दबाब और कांवड मेले पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन के जरिये भी पुलिस अधिकारियों द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
ड्रोन का इस्तेमाल सुरक्षा के साथ-साथ व्यवस्था बनाने में किया जा रहा है। यदि कही पर कांवडियों की भीड का दबाब अधिक होता नजर आता हैं तो तत्काल सम्बंधित जोनल व सेक्टर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे है। तो वहीं यातायात व्यवस्था अगर बिगडती नजर आती हैं और जाम की स्थिति से निपटने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भी निर्देशित किया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मेले की प्रशासन सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाहता। इसलिए सुरक्षा व व्सवस्था केे लिए हर मुमकिन इंतजाम की कौशिश की जा रही है। डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अपने अधीनस्थों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जहां अपने अधिकारियों व कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए उनको मेले में डटे रहने के लिए उनका मनोबल बढा रहे है। वहीं व्यवस्था पटरी से उतरते देख खुद व्यवस्था बनाने में जुटे है।