
*जिला फार्मेसी अधिकारी पद पर पदोन्नत होने पर एसपी चमोली को बधाई का ताता
*उप जिला मेला हॉस्पिटल के चिकित्सकों समेत स्टॉफ ने दी फूल मालाओं के साथ बधाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उप जिला मेला हॉस्पिटल में तैनात मुख्य फार्मेसी अधिकारी एसपी चमोली का जिला फार्मेसी अधिकारी पर प्रमोशन होने पर उप जिला मेला हॉस्पिटल के चिकित्सकों, फार्मेसिस्ट, नर्सेस अधिकारी समस्त स्टॉफ ने फूल मालाओं के साथ बधाई दी। इस दौरान उप जिला मेला हॉस्पिटल के सीएमएस और कावड़ मेला स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने एसपी चमोली को जिला फार्मेसी अधिकारी पद पर पदोन्नत होने पर बधाई देते हुए कहा कि एसपी चमोली जहां पर भी तैनात रहे उन्होंने अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ निभाई है। एसपी चमोली मधुर व्यवहार और मिलनसार व्यक्ति है, अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मधुरता का भी व्यवहार भी निभाया है। जहां भी रहे सभी को पूरा सम्मान देते हुए साथ लेकर चले।
एसपी चमोली को पदोन्नत होने पर बधाई देने वालों में एसीएमओ और कांवड मेला अपर नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. शादब सिद्धीकी, डॉ. यशपाल तोमर, डॉ. तरूण मिश्रा, डॉ. एसके सिंह, मुख्य फार्मेसी अधिकारी डीएस पंवार, मुख्य फार्मेसी अधिकारी (टीबी हॉस्पिटल) तेज सिंह भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी मंजू रावत, प्रशासनिक अधिकारी आशु तोमर, वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी अमर सिंह नेगी, फार्मेसी अधिकारी विजय आनंद, फार्मेसी अधिकारी विरेन्द्र शर्मा, डीओ अर्जुन कुमार, प्रशिक्षुक फार्मेसी अधिकारी राहुल कुमार, खुशपाल नेगी, विजय नेगी, विरेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, ज्ञान सिंह रावत, संदीप रावत, दिनेश लखेड़ा, संजीव जोशी, अखिलेश जोशी, कुलदीप रावत आदि शामिल रहे।