
*मंहगे शौक पूरा करने के लिए बने बाइक चोर, देहरादून, सहारनपुर और हरिद्वार से की चोरी
*आरोपियों की निशानदेही टिबड़ी के जंगल में छुपा कर रखी गई चोरी की 09 बाइके बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र से अतंर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए बाइक सवार तीन को दबोचा है, जिनमें एक किशोर शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदही से देहरादून, हरिद्वार और सहारनपुर से चोरी की गई 09 बाइके टिबड़ी के जंगल से झाडियों में छुपा कर रखी गई बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि अपना मंहगे शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि नाबालिक को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि सन्नी कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम भारूवाला गोवर्धनपुर थाना खानपुर हरिद्वार ने 14 जुलाई को पीठ बाजार सेक्टर-4 भेल से अज्ञात द्वारा बाइक चोरी कर लिए जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने गश्त के दौरान मनोकामना मन्दिर तिराहा के पास निर्मल बस्ती जाने वाले कच्चे मार्ग पर बाइक सवार तीन देखे गये। जिनको पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि बाइक चोरी की हैं जिसको पीठ बाजार से चोरी करना स्वीकार किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सुखदेव पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार और नितिन पुत्र अशोक निवासी ग्राम दौड़बसी थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार बताया है। जबकि तीसरा नाबालिग निकला। आरोपियों सुखदेव और नितिन ने खुलासा किया कि उनके द्वारा देहरादून, हरिद्वार और सहारनपुर से बाइक चोरी की है। जिनको उन्होंने टिबड़ी के जंगल में छुपा कर रखी है। पुलिस टीम ने आरोपियों को साथ लेकर उनकी निशानदेही से चोरी की 09 बाइक बरामद की। जिनमें एक बाइक ज्वालापुर से चोरी की गई शामिल है।
कप्तान ने बताया कि आरोपी पूर्व में देहरादून टेंट हाउस में काम करते थे, लेकिन उसने शोक मंहगे थे। इसलिए उन्होंने अपना शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया। बाइकों का चेचिस नम्बर हटाकर उनको अलग-अलग जगह बेचना था, लेकिन उसके पहले भी पकड़े गये। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि किशोर को किशोर न्यायालय में पेश कर उसको बाल सुधार गृह भेजा गया है।