
*चालक की हत्या गमछे से गला घोट की गई, हत्या में इस्तेमाल गमछा बरामद
*पत्नी अपनी दूसरी शादी से भी नहीं थी संतुष्ट, गांव के ही सलेक से बनाये सम्बंध
*हत्यारोपी पत्नी के पहले पति से तीन लडकिया और मृतक प्रदीप से थे दो बच्चे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी समे उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। कथित प्रेमी ने प्रेमिका के कहने पर ही ई-रिक्शा चालक की गमछे से गला घोट कर हत्या की थी। पुलिस ने आम के बाग में लावारिस खड़ी ई रिक्शा से शव को बरामद किया था। घटना के सम्बंध में मृतका के भतीजे ने अज्ञात के खिलाफ पथरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस के मुताबिक मृतका की पत्नी दूसरी शादी से भी संतुष्ट नहीं थी। आरोपी महिला के पहले पति से तीन लडकिया और मृतक से दो बच्चे थे। इसके बावजूद आरोपी महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति से अवैध सम्बंध बन गये। आरोपियों का मृतक तीजे के बाद भाग कर शादी करने की योजना थी, लेकिन दोनों की योजना धरी की धरी रह गयी।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पथरी पुलिस ने सूचना पर आम के बाग़ से एक अज्ञात व्यक्ति का शव लावारिस खड़ी ई रिक्शा से बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त ई-रिक्शा चालक प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश (48) निवासी अंबुवाला थाना पथरी हरिद्वार के रुप में हुई थी। घटना के सम्बंध में मृतक के भतीजे मांगेराम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गला घोट कर हत्या का मामला दर्ज करते हुए हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान मालूम हुआ कि मृतक की पत्नी रीना ने पहले पति की बीमारी से मौत के बाद 10 साल पूर्व प्रदीप से शादी की थी। रीना के पहले पति से तीन लडकिया हैं और प्रदीप से भी दो बच्चे है। लेकिन उसके बावजूद मृतका की पत्नी रीना का गांव के ही सलेक नामक के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जांच के दौरान सामने आया कि घटना के दिन से सलेम गांव से फरार हैं और उसको मोबाइल बंद जा रहा है।
कप्तान ने बताया कि पुलिस को हत्या के सम्बंध में अहम कड़ी हाथ लगते ही मृतक प्रदीप की पत्नी रीना से पूछताछ की गयी। जोकि प्रारम्भ में पुलिस को गुमराह करने लगी, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सच्चाई से पर्दा उठाते हुए स्वीकार किया कि उसका गांव के सलेक से प्रेम प्रसंग हैं और साजिश के तहत सलेक ने प्रदीप की हत्या की है। पुलिस ने हत्यारोपी मृतक की पत्नी रीना को गिरफ्तार कर लिया और हत्यारोपी सलेक की तलाश शुरू कर दी।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर हत्यारोपी सलेक को लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी सलेेक ने अपना नाम सलेक पुत्र ईलम चंद निवासी ग्राम अंबु वाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताते हुए गमछे से प्रदीप की गला घोट कर हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल गमछा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।