
*स्कूटी सवार महिला की मामूली टक्कर होने पर कांवडियों ने चारों ओर से घेर कर पीटा
*महिला स्थानीय बताई जा रही, पीडिता से धक्का-मुक्की, गाली गलौच और हुई अभद्रता
*पुलिस वायरल वीडियों में नजर आ रहे कांवडियों की शिनाख्त के प्रयास करने में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवडियों द्वारा हाईवे पर स्कूटी सवार महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः मामले का संज्ञान में लेते हुए 10-15 अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए वीडियों में नजर आ रहे कांवडियों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश की जा रही है। पीडित महिला स्थानीय बताई जा रही है। बताया जा रहा हैं कि स्कूटी से मामूली टक्कर होने के बाद कांवडियों द्वारा महिला को चोरों ओर से घेर कर धक्का-मुक्की, गाली गलौच और अभद्रता करते हुए पीटा गया। इस घटना की वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शहर में तीखी प्रतिक्रिया देखी गई। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा और रोष है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर स्कूटी सवार एक महिला के साथ 10-15 कांवडियों द्वारा चारों ओर से घेर कर पीटा जा रहा है, वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा हैं कि पीडित महिला स्थानीय हैं, जिसकी स्कूटी से मामूली टक्कर होने के बाद कांवडियों ने महिला के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं वायरल वीडियों में कांवडियों द्वारा महिला के साथ धक्का-मुक्की, गाली गलौच और अभद्रता भी की जा रही है। महिला से मारपीट करने वाले कांवडियों में महिला भी शामिल है। वीडियों रविवार की रात और ऋषिकुल तिराहे के पास हाईवे का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही वीडियों पर शहर में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा और रोष है। वायरल रही वीडियों का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। शिकायत में बताया कि वह कांवड़ मेला ड्यूटी के तहत क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, उसी दौरान वायरल वीडियो की जानकारी मिली। वीडियो देखने के बाद मामला बेहद गंभीर प्रतीत हुआ, लिहाजा उन्होंने खुद ही रिपोर्ट दर्ज कराई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला स्कूटी सवार के साथ न केवल कांवड़ियों ने मारपीट की बल्कि भद्दी भाषा में गाली-गलौज भी की। अब तक पीड़िता की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

कनखल इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात कांवड़ यात्रियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए वीडियो की तकनीकी जांच कराई जा रही है।