
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड यात्रा के दौरान ज्वालापुर पुलिस ने हरिलोक तिराहे पर चैकिंग के दौरान कांवडियों की एक कार जिसके शीशों पर काली फिल्म चढी हुई थी और नम्बर प्लेट की स्थान पर आगे-पीछे जाति सैम्बल के तौर पर चाट शब्द लिखा हुआ था, को रोका गया। कार के शीशों पर चढी काली फिल्म और सामने के शीशे पर शिव शंकर का पोस्टर लगा होने से कार में बैठे व्यक्ति का पता नहीं चल पा रहा था। और ऊपर से नम्बर प्लेट ना होने से कार की सही स्थिति की जानकारी नहीं हो पा रही थी।

पुलिस ने कार स्वामी गजियाबाद निवासी नकुल से कार पर काली फिल्म चढाने व नम्बर की प्लेट पर नम्बर के स्थान पर आगे-पीछे जाट शब्द लिखने की वजह जानना चहां, तो वह कोई जबाब नहीं दे सका। जिसपर पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार को सीज कर दिया।