सीमा बनौधा
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बीती रात कांवड मेले क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थओं का जायजा लिया। डीएम द्वारा कांवडियों से भी प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई। कांवडियों ने कांवड मेले में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। वहीं जिलाधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र में कांवडियों के लिए शौचालय, पीने के पानी, सफाई की व्यवस्था का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये हैं कि कांवड मेला जैसे-जैसे आगे बढ रहा हैं, वैसे-वैसे कांवडियों की संख्या भी लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसलिए कांवडियों की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष तौर पर फोक्स रखा जाए। कांवडियों समेत हरिद्वार में पहुंचने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। जिलाधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये अस्थाई चिकित्सा शिविरों का भी जायजा लेते हुए वहां तैनात चिकित्सक से उपलब्ध दवाओं की भी जानकारी जुटाई।
