*बाहर से लोगों को बुलाकर परिवार पर हमला कराने का आरोप, दो घायल
*पीडित पक्ष का आरोपः उसके घर के बाहर गलत तरीके से लगाया जा रहा गेट
*दोनों पक्षों ने दी एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर, जांच जारी
*दो दिनों से चल रहे विवाद के हंगामे की वीडिया हो रही सोशल मीडिया में वायरल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर के मयूर विहार कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर पिछले दो दिनों से जमकर हंगामा मचा हुआ है। आरोप हैं कि गेट लगाने वाला पक्ष दबंगई दिखाते हुए एक परिवार को धमका रहा है। लेकिन रविवार को उस वक्त हद हो गयी, जब गेट लगाने वाले पक्ष के लोगों ने गेट लगाने का विरोध कर रहे परिवार पर हमला बोल कर लहूलुहान कर दिया। आरोप हैं कि दूसरे पक्ष ने ना केवल पुरूषों के साथ मारपीट की, बल्कि महिलाओं व बच्चों को भी जमकर पीटा गया। इस हंगामे की वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा हैं कि हमले में घायल दो लोगों को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि मामला बीते रोज कोतवाली ज्वालापुर पहुंचा था, पुलिस ने कांवड मेले की समाप्ति तक गेट ना लगाने की नसीहत दी थी। आरोप हैं कि दूसरे पक्ष ने पुलिस की नसीहत को ही दरकिनार कर बाहर से लोगों को बुलाकर गेट लगाने का विरोध कर रहे लोगों पर हमला करा दिया। आरोप हैं कि पूरे घटना क्रम के पीछे एक नामी बिल्डर का हाथ बताया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मयूर विहार कॉलोनी में शनिवार से दो पक्षों में गेट लगाने को लेकर विवाद बना हुआ है। जिसको लेकर बीते रोज भी कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा हैं कि मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए गेट लगाने वाले पक्ष को कांवड मेले की समाप्ति तक गेट ना लगाने की नसीहत दी थी। आरोप हैं कि गेट लगाने वाला पक्ष गेट लगाने पर अड़ा हुआ है। जबकि दूसरा पक्ष गेट लगाने का विरोध करते हुए दलील दे रहा हैं कि गेट उसके घर के बाहर गलत तरीके से लगाया जा रहा है, जिसका वह विरोध कर रहे है।

बताया जा रहा हैं कि रविवार की सुबह फिर गेट लगाने को लेकर फिर विवाद गहरा गया। कॉलोनी वासी एकत्र होकर गेट लगाने वाली जगह पर पहुंच गए। आरोप हैं कि गेट लगाने का विरोध करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष परमानंद पोपली और संदीप अरोड़ा पर हमला कर दिया। यही नहीं बीच बचाव में आए परिवार के सदस्यों को भी भीड़ ने नहीं बख्शा। परिवार के सदस्यों को जमकर पीटा गया। जिसमें परमानंद पोपली और संदीप अरोड़ा घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना को लेकर पीडित परिवार की ओर से दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की गई है।

कोतवाली ज्वालापुर के मुताबिक घटना के सम्बंध में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। एक तरफ एक परिवार हैं, जोकि गेट लगाने का विरोध कर रहा है। जबकि दूसरी तरफ कॉलोनीवासी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
