सीमा बनौधा
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हरकी पौड़ी समेत कांवड़ पटरी मार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कांवड़ मेले में आने वाले कांवडियों से कांवड मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को कांवडियों की सुरक्षा व व्यवस्था के सम्बंध में अहम दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कांवड पटरी मार्ग पर पेयजल व शौचालयों सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वहां तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिये। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों से कांवडियों के बीच संदिग्घ व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने और आसपास के लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक करने के लिए निर्देश दिये। निरीक्षण के पश्चात डीएम व एसएसपी ने सिटी कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी व ड्रोन कमरों से की जा रही निगरानी के बारे में जानकारी ली।
